रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के मथुरा खेड़ा गांव के बाहर के रविवार की सुबह खेत में जंगली जानवर ने नीलगाय के बच्चे पर हमला कर अपना शिकार बना लिया ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने भेड़िया को खेत में जाते हुए देखा जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
थाना क्षेत्र के मथुरा खेड़ा गांव के बाहर रविवार की सुबह समय लगभग 10 बजे बाबू पुत्र रतिपाल के खेत में नीलगाय के बच्चे पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर अपना शिकार बना लिया ग्रामीणों को देख नीलगाय के बच्चे को मृत अवस्था में छोड़कर भाग गया ग्रामीणों का कहना है कि जब वह किसी जानवर के चिल्लाने की आवाज़ सुनी तो वह दौड़ कर खेत की तरफ गए। वहाँ देखा की भेड़िया नीलगाय के बच्चे पर हमला कर उसे खा रहा था जैसे ही ग्रामीणों की आहट सुनी वह वहाँ से भाग गया जब ग्रामीण और लोगों को इकट्ठा करने के लिए गए तब तक नीलगाय के बच्चे को भेड़िया ने वापस आकर आधा शरीर खा कर कही चला गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वापस आकर यह दृश्य देखा तो ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त हो गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी, तो मौके से वन विभाग की टीम ने पहुंच कर घटना की जांच की। वहीं जब इस संबंध में वन रेंज अधिकारी अशोक सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ग्रामीणों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। वन विभाग की टीम पूर्ण रूप से सक्रिय है।