रायबरेली में लगातार पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराध करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की जा रही है। यहां वर्षों से अवैध रूप से युवा संचालित करने वाले मुख्य अभियुक्त समेत खेलने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को ऊंचाहार थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में लाया गया। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि अभियुक्तों के पास से ₹5500 नगद 52 ताश के पत्ते तीन मोटरसाइकिल सा मोबाइल फोन सहित अन्य चीज बरामद हुई है। सातों अभियुक्त पर कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वह अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। जुआ खेलने वालों के खिलाफ कई दिनों से स्थानीय पुलिस को सूचना दी जा रही थी। जिस पर पुलिस ने प्रभावित कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित साहू पुत्र नरेश साहू, रामू वर्मा पुत्र राम किशोर, रामबाबू साहू पुत्र पारसनाथ, शोएब पुत्र इम्तियाज निवासी ऊंचाहार जनपद रायबरेली, कमलेंद्र पुत्र सीतारमण, अरविंद कुमार पुत्र राजाराम, महेश उर्फ पिंटू पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से छह अभियुक्त प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं, वही एक अभियुक्त ऊंचाहार थाना क्षेत्र का रहने वाला है।