News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : बारिश ने मचाई तबाही, गिरी दीवाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

खीरों : नुनैरा गांव में ईट गारे से जुड़ी दीवाल शनिवार की रात एक बजे रुक रूककर हो रही बारिश में गिरने से घर-गृहस्थी का सामान दब गया। यह संयोग ही था कि परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोए थे, वरना बड़ी वारदात हो सकती थी। प्रधान शिवाकान्त गुप्ता ने बताया की मामले की जानकरी मिली है। लेखपाल को बुलाकर जाँच के बाद जो भी उचित मुआवजा होगा पीड़ित परिवार को दिलाया जायगा। तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश अब मुसीबत बन गई है। विकास क्ष्रेत्र के नुनैरा गांव निवासी अंजनी (28) पुत्र स्वo रामराज का परिवार पत्नी नीलम (27) बेटा शिवांश (6) बेटी अनुवी (3) माता राजरानी (60) भाई धर्मराज (40) छोटा भाई अलोक (23) नित्य की भांति शनिवार की रात खाना खाने के बाद सोया हुआ था। इसी दौरान देर रात एक बजे अचानक ईट गारे से जुड़ी मकान की दीवार का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोए थे, वरना बड़ी वारदात हो सकती थी। हलका लेखपाल मनीष ने बताया की मामले की जानकारी मिली है जाँच की जा रही है। जाँच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायगी।

Related posts

एआरटीओ प्रवर्तन ने स्कूली व ओवरलोड वाहनों पर की बड़ी कारवाई

News Desk

गिरिडीह में मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन

Manisha Kumari

ग्राम विकास अधिकारी 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment