News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

शाहजहांपुर में जांच करने पहुंची पुलिस टीम के सामने महिला ने खड़ा कर दिया हंगामा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

यूपी के शाहजहांपुर में उस समय बड़ा हंगामा हो गया, जब एक महिला की तहरीर पर महिला थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस पूछताछ कर रही थी, तभी आरोपी पक्ष के समर्थन में स्थानीय दूकानदार हंगामा करने लगे। उन्होंने पुलिस पर अभद्रता और मामले को निपटाने के लिए रुपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया। वहीं आरोपी पक्ष की तरफ से भी एक व्यक्ति के माध्यम से महिला के उपर आरोप लगाया कि महिला अक्सर दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी देती है। दोनो ही प्रार्थना पत्रों की जांच करने के लिए पुलिस मौके पर गई थी। तभी हंगामा करते हुए स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बरेली मोड़ पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम खोला। चौक कोतवाली क्षेत्र की घटना है। मामला थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ का है। यहां पर एक महिला चाय का होटल लगाती है। महिला ने जन शिकायत प्रकोष्ठ में आसपास के रहने वाले कुछ लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया। इसी आरोपी पक्ष की तरफ से भी एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि महिला अक्सर इसी तरह से फर्जी प्रार्थना पत्र देकर बेगुनाह लोगों को प्रताड़ित करती है। दोनो ही प्रार्थना पत्र महिला थाने में जांच करने के लिए भेजे गए। महिला थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर दोनो ही मामलों की जांच करने पहुंची थीं। जब उन्होंने आरोपी पक्ष की तरफ से प्रार्थना पत्र देने वाले व्यक्ति से पूछताछ की और फिर पुलिस उनको थाने लाकर बातचीत करने के लिए उसको थाने लाने की कोशिश की तो स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने महज जांच और पूछताछ करने का हवाला दिया लेकिन लोग आक्रोशित हो गए। उसके बाद बरेली मोड़ लोगों ने जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि महिला थाने के ड्राइवर ने मामले को रफा-दफा करने के लिए रुपये मांगे। आरोप है कि महिला अक्सर दिन में चाय बेचती है और फिर लोगों पर आरोप लगाकर झूठे मुकदमे में फंसाती है। इस तरह उसने कई लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं। करीब एक घंटा जाम लगी रही। उसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

वहीं महिला थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो प्रार्थना पत्रों की सिर्फ जांच करने के लिए गए थे। आरोपी पक्ष की तरफ से प्रार्थना पत्र देने वाले व्यक्ति ने कहा कि मेरी तरफ से कोई प्रार्थना नही दिया। इससे मेरा कोई लेना-देना नही है। उसके बाद मौके पर हंगामा किया जाने लगा। उन्होंने कहा दोनो ही प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट आलाधिकारियों को दी जाएगी।

Related posts

1857 क्रांति के अमर नायक राना बेनीमाधव बख्श सिंह की जयंती पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने असुविधा पर किया प्रदर्शन

Manisha Kumari

कैमरून में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों की हुई सकुशल वतन वापसी

News Desk

Leave a Comment