रिपोर्ट : नासिफ खान
इंदौर शहर इन दिनों अवेध मादक पदार्थ का गड बनता जा रहा है, जहा अवेध मादक पदार्थ में अभी तक सिर्फ पुरुष ही शामिल होते थे, मगर अब महिलाएं ज्यादा मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल हो रही है। पुलिस द्वारा पिछले 15 दिनो में तीन महिलाओं को लाखो रुपए की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल इन्दौर शहर देश में स्वच्छता में 7 बार नंबर 1 पर काबिज है, मगर अवेध मादक पदार्थ में भी नंबर 1 बनने की तैयारी कर रहा है। जी हां हम बात कर रहे इंदौर शहर की जहा अभी तक अवेध मादक पदार्थ की तस्करी में सिर्फ पुरुष और नाबालिग बच्चे शामिल हुआ करते थे। वही अब महिलाएं ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल हो कर इंदौर शहर का नाम रोशन कर रही है। वही रविवार को आजाद नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक महिला को लाखो रुपए की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। जहां महिला द्वारा सोशल मीडिया पर नशे का सेवन करने का वीडियो लाइव किया गया । अगर पिछले 15 दिनो की बात की जाए तो दो महिला के साथ पुरुषो को भी लाखो की अवेध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था। वही डीसीपी विनोद मीणा का कहना है कि इंदौर शहर महिलाओं द्वारा अवेध मादक पदार्थ तस्करी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, क्योंकी पुलिस द्वारा महिलाओं के प्रति सेंसेटीविटी हाई लेवल की रहती है।
न्यायलय का पालन करना होता जिसका फायदा उठाकर महिलाओं से अवेध मादक पदार्थ की तस्करी करवाई जा रही है। तस्करी में जो भी शामिल हो महिला, पुरुष और बच्चे पुलिस द्वारा सभी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।