News Nation Bharat
झारखंडराज्य

एन एस एस, के बी कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवकों ने चलाया पोषण जागरूकता अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पोषण माह जागरूकता ( 01 सितंबर से 30 सितम्बर, 2024 तक आयोजित) बोरियों शहरी मलिन बस्ती में कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में चलाया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधें रोपण के साथ किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने कहा पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता व स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय पोषण माह एक सितंबर से तीस सितंबर तक आयोजित किया जाता है, इसी संदर्भ में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जाता है। पुरुष स्वयं सेवकों ने संतुलित आहार, आहार हमारे स्वास्थ्य का आधार है, कुपोषण मुक्त रहने के टिप्स, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ाने, खून व आयरन की कमी न हो इसके सभी उपायों की चर्चा ग्रामीणों से रखी।

कुपोषण मुक्त राष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने का संकल्प पोषण माह के अंतिम दिन पुरुष स्वयं सेवकों ने लिया। हर बच्चे, मां, परिवार को पौष्टिक भोजन और स्वस्थ भविष्य मिल सके। महिला स्वयं सेवकों ने महिला साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरूक किया। सैनिटरी पैड का वितरण भी की। आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरत मंद महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन महिला स्वयं सेवकों ने उपलब्ध कराया।

पोस्टर, स्लोगन, भाषण और निबंध के माध्यम से स्वयं सेवकों ने संदेश देने का कार्य किया जिनमें सुमीत कुमार सिंह, शालिनी चौधरी, महजबी प्रवीण, सुमीत सिंह, सुनैना कुमारी, सोनू कुमार शर्मा, शहजादी सहगुफा, अंजली भोक्ता, मोहिनी कुमारी, नीतू कुमारी, रूकसार प्रवीण आदि रहे। आज के पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार, चंदन कुमार, विक्रम कुमार, मुखिया बोरियो धनश्याम प्रसाद, समेत एन एस एस के स्वयं सेवकों आकांक्षा अग्रवाल, अमीत कपड़दार, मिलन कुमार गुप्ता, हरीश चंद्र सिंह, सुप्रिया कुमारी, श्रुति कौर, निशी कुमारी, कोमल कुमारी, नरेंद्र चौहान, आंचल कुमारी, बोरियों के ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Related posts

रायबरेली : पुराने रंजिश को लेकर युवक ने युवती को पिलाया जहर

News Desk

रायबरेली : उफान पर गंगा नदी का जलस्तर, चेतावनी बिंदु छूने को बेताब

News Desk

रायबरेली : फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए रचा गया बांग्लादेशियों को नागरिकता दिलाने का षड्यंत्र

News Desk

Leave a Comment