रिपोर्ट : अविनाश कुमार
सीसीएल ढोरी एरिया में राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि सीसीएल के क्षेत्रों में 14 से 29 सितंबर तक और कंपनी मुख्यालय में 14से 30 सितंबर, 2024 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ढोरी जीएम रंजय कुमार सिंहा ने किया। संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया। वही धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया। पखवाड़ा के दौरान हिंदी भाषी कार्मिकों के लिए निबंध प्रतियोगिता, टिप्पण -आलेखन प्रतियोगिता, स्व-रचित काव्य पाठ प्रतियोगिता, हिंदीत्तर भाषी कार्मिकों के लिए निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अमलो परियोजना में कार्यरत ओवरमैन राज किशोर मिश्रा सहित दर्जनो लोग शामिल है। मौके पर मौके पर सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, क्वालिटी ऑफिसर अक्षय लाल यादव, वित्त प्रबंधक ओंकार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, कुमारी माला, अभिषेक कुमार सिन्हा, यूनियन प्रतिनिधियो में भीम महतो, धीरज पांडेय, ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, राजू भूखिया, राम नारायण राम, जवाहरलाल यादव, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, उज्जवल मुखर्जी, प्रेम महतो, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता आदि उपस्थित थे।