News Nation Bharat
झारखंडराज्य

के बी कॉलेज बेरमो में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

01 अक्तूबर, 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ) एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा सप्ताह ( 29 सितंबर से 04 अक्टूबर तक) के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने अहिंसा शपथ दिलवाकर किया।

प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस हर वर्ष दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। इसका उद्देश्य शिक्षा व जन जागरूकता के माध्यम से अहिंसा के के संदेश का प्रसार करना है।

डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस शिक्षा व सार्वजनिक जागरूकता के माध्यम से अहिंसा के संदेश का प्रसार करती है। चंदन कुमार ने कहा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस शांति, सहिष्णुता, समझ और अहिंसा की संस्कृति को प्रोत्साहन देती है। डा प्रभाकर कुमार ने कहा विश्व में हो रहे अपराधों, युद्धों, बढ़ते आतंकवाद, लुट मार की स्थिति देखते हुए संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करना व अहिंसा के मार्ग पर संदेश देना इस दिवस का मकसद है।

रविंद्र कुमार दास ने कहा यह दिन शांति और सौहार्द्र का संदेश फैलाता है।

एन एस एस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया जिनमें शहजादी सहगूफा, जागृति कुमारी, सुमीत सिंह, रूकसार प्रवीण, सोनू कुमार शर्मा, आकांक्षा अग्रवाल, जागृति कुमारी, सुनैना कुमारी, नीतू कुमारी, मोहिनी कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता आदि रहे।

मंच संचालन डा प्रभाकर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डा शशि कुमार ने किया।

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, डा अरुण कुमार रॉय महतो , डा प्रभाकर कुमार, डा शशि कुमार, डा सुशांत बैरा, प्रो पी पी कुशवाहा, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविन्दु, मो साजिद, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, दीपक कुमार राय समेत कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों, छात्र छात्राएं एवं एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

Related posts

बेला टेकई गांव में दबंगई के बल पर तालाब की जमीन पर किया जा रहा कब्जा, प्रशासन मौन

Manisha Kumari

जिले के विभिन्न 11 सेंटरों पर होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी पहुंचे परीक्षा केंद्र, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी परीक्षा

News Desk

दुग्दा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली अंग्रेजी शराब समेत देशी महुआ दारू किया जप्त

Manisha Kumari

Leave a Comment