News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीवीसी बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम समापन समारोह का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मंगलवार दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केन्द के तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, वरीय महाप्रब्रंधक (एफजीडी) एस एन प्रसाद, उपमहाप्रबंधक नरेश मुरास्कर, अजय केश, अखिलेन्दु सिंह, शशि शेखर आदि वरीष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। वही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितम्बर 2024 से की गई थी जिसके अंतगर्त बोकारो थर्मल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें सफाई अभियान, सफाई कर्मियों हेतु सुरक्षा संबंधी कार्यशाला, डीवीसी कर्मचारियों हेतु नारा लेखन प्रतियोगिता इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम की शुरूआत वरीय महाप्रबंधक (एफजीडी) के संबोधन के साथ हुई। इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख ने स्वच्छता संबंधी अपने विचार रखें एवं सभी से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का अनुरोध किया। इसके उपरांत नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को परियोजना प्रमुख द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान दीनानाथ शर्मा, द्वितीय स्थान केरल टुडू एवं तीसरा स्थान बेनुधर बेहरा ने प्राप्त किया। इसके बाद सभी सफाई कर्मियों को परियोजना प्रमुख एवं वरीय महाप्रबंधक (एफजीडी) के हाथों शीतकालीन जैकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में मानव संसाधन विभाग के सहा. प्रबंधक (मा.सं.) अनुराग सिन्हा एवं शाहिद इकराम का विशेष योगदान रहा।

Related posts

पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने शारदा नहर में लगाई छलांग

Manisha Kumari

Bokaro : कुमार अमित के पहल पर बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में आए कई संगठन

Manisha Kumari

हजारीबाग में नर्सिंग होम संचालक को मारी गोली, मौत

News Desk

Leave a Comment