रायबरेली में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी अधिकार संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश की सैकड़ो महिलाओं ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के विकास भवन परिसर में आंगनबाड़ी अधिकार संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश की सैकड़ो महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर ई सी सी ई एजुकेटर भर्ती रद्द करने एवं अन्य लंबित मांगों को पूरा करने को लेकर प्रदर्शन किया गया है। उत्तर प्रदेश में 15 वर्ष से 35 वर्ष तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेवा करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं को सेवा निवृत्ति के उपरांत बिना किसी एक मुस्त फंड धनराज व पेंशन दिए बिना सेवानिवृत्ति कर दिया जाता है। वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा ई सी सी ई एजुकेटर की भर्ती आंगनबाड़ी केदो पर शिक्षण कार्य किए जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। जिसका पारिश्रमिक हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से दो गुना निश्चित है तथा पीएफ एवं ई यस आई की सुविधा भी अनुमन्य है। इन एजुकेटरों से अधिक कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहनों का मानदेय काफी कम होने के कारण प्रदेश के कार्यकरतियों अपने को अपमानित महसूस कर रही है। जिस कारण कार्य काशन में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसलिए विवस होकर अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है और जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा है और मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।