News Nation Bharat
झारखंडराज्य

त्रिपक्षीय वार्ता के आश्वासन के बाद पिछरी के ग्रामीणों ने लिया आंदोलन स्थगित

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पिछरी उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के लोगों ने फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग के पिछरी में में छाई और कोयला लोड हाईवा का आवागमन 30 सितंबर सोमवार से बंद कर दिया गया है। जो त्रिपक्षीय वार्ता के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन को फिलहाल वापस ले लिया है। इसकी जानकारी ग्रामीण सूरज महतो, आशीष पाल, देवदास, राम भजन नायक, राजेश मिश्रा, संजय मल्लाह, पंकज मिश्रा, सुभाष साव, गुलचंद मिश्रा, जगदीश पाल महतो ने पत्र जारी करते हुए दिया। कहा कि हम लोगों ने पूर्व में अपनी 8 सूत्री मांग पत्र देकर उसके निस्पादन की मांग रखी थी। अन्यथा 30 सितंबर से हाईवा का अनिश्चितकालीन आवागमन बंद करने की बात कही थी। इसके तहत हम ग्रामीणों ने सोमवार से हाईवा परिचालन बंद करवाते हुए उसे वापस भेज दिया। आंदोलन के दूसरे दिन 1 अक्टूबर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट के आदेशानुसार थाना प्रभारी पेटरवार, थाना प्रभारी कसमार ने त्रिपक्षीय वार्ता करने का समय दिया है। यह वार्ता 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार को नगर परिषद फुसरो के कार्यालय में सुबह 11 बजे आयोजित होगा। इस वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सीसीएल के तीनों क्षेत्र ढोरी, बीएंडके और कथारा के जीएम उपस्थित रहने को बोला गया है, साथ ही डीवीसी अंतरागर्त बीटीपीस और सीटीपीएस के मुख्य अभियंता को भी उपस्थित रहने को कहा गया है। वही ग्रामीणों ने कहा कि त्रिपक्षी वार्ता का आश्वासन के बाद आंदोलन वापस लिया जा रहा है। 4 अक्टूबर को अगर वार्ता संतोषजनक नहीं हुआ तो 5 अक्टूबर से पुनः आंदोलन किया जाएगा और हाईवा ट्रक का परिचालन पिछरी से बंद कराया जाएगा।

Related posts

पुत्री के जन्मदिवस पर सोनू सिकंदर ने जरूरतमंद जनजातीय बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण

PRIYA SINGH

चंदौली जिले के नेगुरा गाँव मे दो पक्षों में हुई मारपीट में एक की मौत, तीन घायल

Manisha Kumari

Rajgarh : श्री धाकड़ महासभा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हेमराज पटेल का हुआ भव्य स्वागत

PRIYA SINGH

Leave a Comment