News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बीडीए कॉलेज पिछरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय पिछरी में एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा कॉलेज परिसर की साफ सफाई की गयी तथा स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गयी। महाविद्यालय के प्रभारी प्रार्चाय प्रो सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जा रहा है। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। जिसका उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है। उनहोंने कहा कि केवल आस-पास की सफाई करना ही काफी नहीं बल्कि नागरिकों की सहभागिता से अधिक पेड़ लगाकर कचरामुक्त वातावरण बनाकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना भी इसका उद्देश्य है। कार्यक्रम पदाधिकारी डा पंकज कुमार जोरियार ने कहा कि महात्मा गाँधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। उनका विचार था कि स्वच्छता राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है। इस कथन को मूर्त रुप देते हुए महाविद्यालय में लगातार स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम होते रहे हैं। इस अभियान में स्वयंसेवकों में रजनी कुमारी, अनिशा कुमारी, सुमन कुमारी, प्रिया कुमारी, सोनाली कुमारी, अर्चना अग्रवाल, मुस्कान कुमारी ने बढ़‌चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर शिक्षक प्रो आसीत कुमार घोषाल, प्रो केतकी सिन्हा, प्रो विजय कुमार पाण्डेय, डेजी सिंह, संध्या कुजूर, प्रो सुकुन्डा कुजुर, राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

गिरिडीह : भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन बाजे गाजे के साथ की गई, लोगो ने खूब उड़ाए गुलाल

News Desk

तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, ई रिक्शा में भी मारी टक्कर

News Desk

Coal India Bonus : कोल कर्मियों के लिए खुशखबरी, कोयला कामगार को मिलेगा 93,750 रुपए बोनस, 2023 में 85,500 रुपए का हुआ था भुगतान

News Desk

Leave a Comment