रायबरेली की गुरबक्श गंज थाने की पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चन्दवल में अंकुश पुत्र सुमित कुमार उम्र 03 वर्ष निवासी चन्दवल थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली की हत्या उसके मानसिक रुप से विक्षिप्त चाचा अनुज पुत्र सरवन उम्र लगभग 26 वर्ष ने कर दी है। प्राप्त सूचना पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा मय पुलिस टीम फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। बच्चे की मां की लिखित तहरीर के आधार पर थाना गुरुबक्शगंज पर उपरोक्त अभियुक्त पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को थाना गुरूबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-508/2024 धारा-103 (1) बीएनएस से संबंधित/वांछित अभियुक्त अनुज पुत्र सरवन निवासी चन्दवल थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।