News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

कौशाम्बी में टीचर ने लूटनी चाही आबरू, सगाई होने पर मंगेतर को भेजी अश्लील फोटो/वीडियो, तेज़ाब डालने की दी धमकी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

यूपी के कौशांबी ज़िले के सैनी कोतवाली अंतर्गत एक कस्बे में टीयूशन पढ़ाने वाले टीचर ने युवती की आबरू लूटनी चाही। इतना ही नही टीचर ने मोबाइल से अश्लील फोटो/वीडियो बानी ली। युवती ने जब माँ-बाप को ये बात बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन बेटी की इज़्ज़त के ख़ातिर टीचर को महज़ चेतावनी देकर छोड़ दिया। इससे टीचर और मनबड़ हो गया और युवती से शादी का दबाव बनाने लगा। माँ-बाप ने सोच की बेटी इज़्ज़त से विदा हो जाए। उन्होंने बेटी की शगाई करवा दी, जब इस बात की जानकारी टीचर को हुई तो उसने मंगेतर के मोबाइल पर अश्लील फोटो वीडियो भेज दी और जबरन युवती से शादी करने का दबाव बना रहा है। बेबस लाचार माता-पिता टीचर से अश्लील फोटो/वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो उठाने 10 लाख रुपए की डिमांड रख दी। आरोप है कि टीचर तेज़ाब डालने की भी धमकी दे रहा है। इससे डरा सहमा परिवार थाने में शिकायत की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी।

Related posts

कड़ी टक्कर में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी को मिली मात, बोलें मेरे साथ हुआ अन्याय

Manisha Kumari

संभल : यूपी में दो मुस्लिम महिलाओं को हुआ एक दूसरे से प्यार, संभल से गईं हरिद्वार

News Desk

तेनुघाट महाविद्यालय में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस

Manisha Kumari

Leave a Comment