यूपी के कौशांबी ज़िले के सैनी कोतवाली अंतर्गत एक कस्बे में टीयूशन पढ़ाने वाले टीचर ने युवती की आबरू लूटनी चाही। इतना ही नही टीचर ने मोबाइल से अश्लील फोटो/वीडियो बानी ली। युवती ने जब माँ-बाप को ये बात बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन बेटी की इज़्ज़त के ख़ातिर टीचर को महज़ चेतावनी देकर छोड़ दिया। इससे टीचर और मनबड़ हो गया और युवती से शादी का दबाव बनाने लगा। माँ-बाप ने सोच की बेटी इज़्ज़त से विदा हो जाए। उन्होंने बेटी की शगाई करवा दी, जब इस बात की जानकारी टीचर को हुई तो उसने मंगेतर के मोबाइल पर अश्लील फोटो वीडियो भेज दी और जबरन युवती से शादी करने का दबाव बना रहा है। बेबस लाचार माता-पिता टीचर से अश्लील फोटो/वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो उठाने 10 लाख रुपए की डिमांड रख दी। आरोप है कि टीचर तेज़ाब डालने की भी धमकी दे रहा है। इससे डरा सहमा परिवार थाने में शिकायत की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी।