रायबरेली में जीआरपी पुलिस के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाए जा रहे। एस्कॉर्ट सतर्कता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा रेलवे के निर्देशन में रायबरेली जीआरपी पुलिस टीम व प्रभारी ने रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वह अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है। आपको बता दे कि आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों में चोरी करने वाले मोहम्मद अनीस उर्फ शेर पुत्र मोहम्मद फिरोज निवासी ग्राम बेहटा मुर्तजा नगर थाना जायस जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त वर्षों से ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से यात्रियों से चोरी हुआ सामान भी बरामद किया गया है। अभियुक्त के पास से एक कीमती मोबाइल एक पर्स कार की चाबी वा कई ड्राइविंग लाइसेंस तथा लैपटॉप आदि की चोरी के सामान बरामद हुए हैं। जिस पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अन्य कई थानों में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत हैं। जिनके पास से कई बार चोरी का सामान भी बरामद हुआ था।