News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बीजेपी विधायक ने 4 चार परिवारों को दिलाई CAA की नागरिकता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली भाजपा से सदर विधायक अदिति सिंह के प्रयास से 30 वषों से विस्थापन का दर्द झेल रहे शहर में रहने वाले चार परिवारों सिंधी परिवारों के 15 लोगों को CAA कानून के तहत मिली नागरिकता। सभी ने सदर विधायिका को दिया धन्यवाद। नागरिकता पाने वाले कुमार लाल ने बताया कि पाकिस्तान में सिंध प्रांत के जिला शखर के पनोव आकिल कस्बे में हम लोगों का किराने का बड़ा कारोबार था। लेकिन आए दिन पाकिस्तानियों के द्वारा होने वाले जुल्म से परेशान होकर लगभग 30 वर्ष पहले अपना घर व कारोबार छोड़कर वहां से भाग आए थे और पिछले 30 वर्षों से यहीं पर रहकर अपना कारोबार कर रहे थे। लेकिन नागरिकता ना मिलने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री के द्वारा जब 2024 को CAA कानून लागू होते ही हम लोगों ने आवेदन किया था। लेकिन कागजी कार्रवाई के कारण काफी भाग दौड़ करनी पड़ रही थी। इसके बाद हम सभी लोगों ने सदर विधायिका अदिति सिंह से मदद की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें : Haryana elections 2024 : PM Modi ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा- पूरे राज्य का दौरा किया, हरियाणा फिर BJP को आशीर्वाद देगा

उन्होंने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के CAA प्रभारी अशोक पांडे को पूरे मामले से अवगत कराया और मात्र 3 महीने के अंदर सभी लोगों के नागरिकता प्रमाण पत्र जारी हो गए। नागरिकता पाने वाले सभी लोगों ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और सदर विधायक का आभार जताया।

Related posts

गुरबक्शगंज थाने की पुलिस ने ₹50000 के इनामियां गैंगस्टर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Rajgarh : लंबी खेंच के बाद हुई वर्षा से किसानों के चेहरे खिले

Manisha Kumari

डलमऊ में चलाया गया स्वच्छ निर्मल अविरल गंगा अभियान

PRIYA SINGH

Leave a Comment