News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : जेसीआई रांँची नियो द्वारा डांडिया नाइट नियोरात्रि का आयोजन 6 अक्टूबर को

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मोहन कुमार

नवरात्रि के अवसर पर जेसीआई रांँची नियो द्वारा डांडिया नाइट नियोरात्रि सीजन-4 का आयोजन 6 अक्टूबर को रांँची क्लब, मेन रोड में शाम 6 बजे से किया जा रहा है। इस आयोजन के मुख्य संयोजक सकेत सर्राफ ने बताया कि मुंबई से शिरकत कर रही बॉलीवुड की प्रसिद्ध सिंगर प्रीति भल्ला अपनी पूरी टीम के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए पधार रही है। पारंपरिक गुजराती परिधानों से सुशोभित सज-संवर के आए हुए दर्शकों को थिरकाने के लिए दिल्ली से लाइव बैंड आ रही हैं। वहीं महौल को बांधकर रखने के लिए बेहतरीन डीजे नेत्र अपने साजो सामान के साथ दर्शकों को थिरकाने के लिए पहुंच रहे हैं। दर्शकों को ताल पे ताल थिरकाने के लिए स्थानीय कलाकार की भी व्यवस्था की गई है। डांडिया के साथ में व्यंजनों का लुफ्त उठाने के लिए लजीज व्यंजनों के भी स्टाल लगाए जा रहे हैं। अध्यक्ष गोपेश गोयनका ने बताया कि डांडिया नाइट में एंट्री पास के माध्यम से ही होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ रहेंगे। कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर तुलस्यान ज्वेलर्स तथा उप-स्पॉन्सर अविता आईवीएफ हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana elections 2024 : PM Modi ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा- पूरे राज्य का दौरा किया, हरियाणा फिर BJP को आशीर्वाद देगा

कार्यक्रम की तैयारी में संस्था के सदस्य पूरी मेहनत और लगन के साथ लगे हुए हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक साकेत सर्राफ के साथ सह-संयोजक शंकर मुरारका, विवेक अजमेरा, विकास काबरा, करण चितलांगिया, कार्यक्रम प्रभारी मयंक कोठारी, राहुल घोष, प्रभदीप सिंह, सुमित महलका, अध्यक्ष गोपेश गोयनका, सचिव तिरु आशीष जालान, कोषाध्यक्ष अनुज अग्रवाल, विकास गोयल,कुशल सर्राफ के साथ जेसीआई रांँची नियो के सारे सदस्य प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगे हुए हैं।

Related posts

सीसीएल सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर दो टन कोयला किया जब्त

News Desk

फुसरो : पिता की गुमशुदगी को ले थाने में दिया आवेदन

News Desk

जेएलकेएम लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता को मिला महिलाओं का समर्थन

Manisha Kumari

Leave a Comment