झारखण्ड के गिरिडीह के रहनेवाले करीब 3 लाख 53 हज़ार 293 उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ़ हो गया। मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत इन सभी ग्राहकों का बिजली बिल माफ़ (शुन्य) हुआ है। गुरुवार को टाउन हॉल में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफ़ी प्रमाण-पत्र दिया। इस योजना के तहत जितने भी कम बिजली इस्तेमाल करनेवाले लोग है,उन जैसे लोगों का बिजली का बिल माफ़ किया गया है।
वही इसी दौरान लगभग तीन अरब से भी ज्यादा का बिजली का बिल माफ़ किया जा चूका है। बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ़ी को लेकर जीएम प्रतोष कुमार ने कहा है कि आगामी पांच अक्टूबर तक शिविर लगाकर उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल जो भी माफ़ हुआ है,उन्हें प्रमाण-पत्र देने का काम किया जाएगा। वही कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने बताया है कि योजना के तहत वैसे घरेलु उपभोक्ता जो 200 यूनिट या उससे कम का प्रतिमाह बिजली खपत करते है, उनका बिजली बिल माह अगस्त तक माफ़ किया गया है।