दुर्गापूजा शांति पूर्वक सम्पन करवाने को लेकर बोकारो थर्मल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया। बैठक में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के चार लाइसेंसधारी और दो बिना लाइसेंसधारी पंडालों के कमिटी सदस्य मौजूद रहें। जिसमें बोकारो थर्मल पंच मंदिर, बोकारो क्लब, डीवीसी ऑफिसर्स क्लब एवं सीसीएल फेज टू, कथारा और जारंगडीह पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में आपसी प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्द के साथ पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी पूजा शांति पूर्वक सम्पन करवाने से संबंधित अपने अपने सुझाव दिए। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी उपस्थित दुर्गापूजा समिति के सदस्यों को सरकारी आदेश पढ़ कर सुनाया पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पंडाल के अगल बगल देखने पर तुरन्त थाना को सूचना देने का निर्देश भी दिया, साथ ही थाना प्रभारी श्री सिंह ने कथारा मोड़ हनुमान मंदिर के समीप जर्जर सड़क की मरम्मती को लेकर सीसीएल के कथारा जीएम से बात कर समस्या का समाधान जल्द करवाने की भी बात कही। इस अवसर पर थाना के बैजून मरांडी सहित बाबू लाल गिरी, जानकी महतो, आरएस पांडेय, भुनेश्वर प्रसाद साव, मोतीलाल महतो, नरेश महतो, संजय सिंह, खिरोधर महतो, मंजूर आलम, अख्तर खान, भागीरथ शर्मा, हरदीप कुमार, मनिरुद्दीन अंसारी, अख्तर अंसारी, सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।