रिपोर्ट : अविनाश कुमार
दुर्गापूजा की खरीदारी को लेकर फुसरो के शास्त्री नगर स्थित पटेल चौक के पास आरसीएम वंडर वर्ल्ड सेंटर मे भीड़ उमड रही है। आरसीएम के समान खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। स्टार परल रण विजय प्रजापति ने कहा कि आरसीएम वंडर वर्ल्ड सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों को किफायती दर पर सामान मिलेंगे। आरसीएम के उत्पाद जहा एक ओर गुणवत्ता युक्त है। वही कीमत भी कम होती है। हमार यहां सभी प्रकार के सामान उपलब्ध है। अब लोगों को फुसरो से बाहर आरसीएम के समान खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। सेंटर संचालक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बाजारों में जितने तरह के खाद्य व उर्वरक सामग्री उपलब्ध है। उससे करीब 15 से 20 प्रतिशत किफायती दर पर आरसीएम के समान उपलब्ध हैं। कहा कि रोजमर्रा मे उपयोग होने वाले वस्तुओ के साथ -साथ, साडी, शू, कोर्ट-पैट, कॉस्मेटिक सहित सभी प्रकार की वस्तु उपलब्ध है।