News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 06 अक्टूबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेष राशि
आज चंचलता अधिक रहेगी. धर्म कर्म में रुचि रहेगी. आज परिस्थितियां जैसी भी रहें धनलाभ हर हाल में होगा. आज किसी गलत फैसले के भी अचानक सही हो जाने से उत्साहित रहेंगे. दांपत्य जीवन में सुख वृद्धि होगी. स्त्री वर्ग से प्रेमिल संबंध रहेगा. विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण रहने से घर में गलतफहमी जन्म लेगी. किसी महत्त्वपूर्ण काम की अनदेखी न करें. लेनदेन में सावधानी बरतें.

वृषभ राशि
आज अधिकांश फैसले गलत साबित होंगे. परिवार में किसी की बीमारी के कारण परेशानी होगी, भाग-दौड़ भी करनी पड़ेगी. आज आप प्रयास करने पर भी धन की क्षति रोक नहीं पाएंगे. आज किसी गलती पर महिलाओं के अपमानित होने की आशंका है.

मिथुन राशि
आज का दिन लाभदायक रहेगा. आज दूर के व्यवसाय से लाभ के साथ ही नए अनुबंध भी मिलेंगे. इसके विपरीत स्थानीय व्यवसाय आज मंदा रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. अतिमहत्त्वपूर्ण कार्यों को आज किसी भी हाल में पूर्ण कर लें. इसके बाद बाधाएं आने लगेंगी. पारिवारिक स्थिति शांत बनी रहेगी. स्त्री वर्ग आज किसी की चुगली करने से बचे, वर्ना मानहानि हो सकती है.

कर्क राशि
आज किसी की खुशामद करनी पड़ सकती है, फिर भी परिणाम आशाजनक नहीं रहेगा. शाम के समय अवश्य आकस्मिक लाभ होने से पूरे दिन की कमी पूरी हो जाएगी. सरकारी कार्य की गति धीमी रहेगी. परिवार की महिलाएं भी कुछ न कुछ उधेड़बुन में लगी रहेंगी और मेहनत भी करेंगी.

सिंह राशि
आज जिम्मेदारियों के बोझ से राहत पाएंगे. विरोधी आपकी प्रगति से ईर्ष्या करेंगे लेकिन आप इन बातों से बेपरवाह होकर अपनी धुन में मस्त रहेंगे. शेयर में आज किया निवेश निकट भविष्य में लाभ कराएगा. अन्य व्यवसाय में आज मेहनत का फल थोड़ी देर से लेकिन भरपूर मिलेगा. महिलाएं अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान रहेंगी. परिवार के बुजुर्गों का सहयोग घरेलू और व्यावसायिक कार्यों को सहज बनाएगा.

कन्या राशि
आज का दिन शारीरिक और मानसिक रूप से कष्टदायी रहेगा. कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा कम रहेगी लेकिन मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण इसका उचित लाभ नहीं उठा पाएंगे. धनलाभ होते होते रुकेगा. लेनदेन में सावधानी बरतें. शाम के समय ही निर्वाह योग्य साधन बन सकेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. आपसी कलह से फैली अशांति से स्त्रियां दुखी रहेंगी. विद्यार्थियों का मन अध्ययन में नहीं लगेगा.

तुला राशि
आज अपनी निर्धारित योजनाओं के सही दिशा में जाने से संतुष्ट रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए किसी कारण से दुविधा की स्थिति बनेगी. दोपहर तक व्यापारियों का समय खाली जाएगा, इसके बाद व्यवसाय में उछाल आने से दिन भर की कमी पूरी हो जाएगी. परिवार में धन-धान्य की वृद्धि होगी. सुख सुविधा पर खर्च करेंगे. महिलाएं इच्छित काम होने से प्रसन्न रहेंगी.

वृश्चिक राशि
आज का दिन बीते दिनों की अपेक्षा सुख-शांति वाला रहेगा. वे नए कार्य के लिए प्रेरित होंगे. महिलाएं और बुजुर्ग आपके प्रेरणा स्रोत बनेंगे. व्यवसायी वर्ग दोपहर तक थोड़ी दुविधा में रहेंगे लेकिन फिर किसी के सहयोग से काम आगे बढ़ा पाएंगे. व्यवसाय में जोखिम न लें. निवेश देखभाल कर करें. हानि की आशंका है.

धनु राशि
आज अपनी बौद्धिक क्षमता का उचित उपयोग करेंगे. फिर जहां संभावना नहीं होगी, वहां से भी लाभ उठा सकेंगे. आज धन लाभ के लिए युक्तियों का सहारा लेकर ही सफलता मिलेगी. सार्वजनिक जीवन में लोग आपकी प्रशंसा करेंगे. महिलाएं आज कुछ न कुछ कमी का अनुभव करेंगी, फिर भी सीमित साधनों से प्रसन्न रहने में सफल होंगी.

मकर राशि
आज हर काम में लोगों का सहयोग मिलेगा, फिर भी गलत मार्गदर्शन के कारण काम में देरी या हानि की आशंका है. नौकरीपेशा और व्यवसायी दोनों ही अपनी तरफ से बेहतर करने का प्रयास करेंगे लेकिन लाभ पाने के लिए आज केवल अपने दिमाग से कार्य करें. निश्चित सफल होंगे.

कुंभ राशि
आज का दिन मिश्रित रहने वाला है. निर्धारित काम को पूरा करने के लिए किसी की सहायता की जरूरत पड़ेगी. लंबी यात्रा के प्रसंग बनेंगे, लेकिन अंतिम क्षण में निरस्त हो सकते हैं. सहकर्मी मतलब निकालने के लिए मीठा व्यवहार करेंगे. आवश्यकता पूर्ति समय पर न होने से परिजन नाराज होंगे. शाम के बाद शुभ समाचार मिलेंगे.

मीन राशि
आज व्यस्तता से भरा दिन रहेगा. धन लाभ भले न हो पर मान-सम्मान में जरूर इजाफा होगा. आज भोजन असंयमित रहने पर पेट संबंधी समस्या रहेगी. महिलाएं किसी गुप्त चिंता के कारण अंदर से परेशान रहेंगी.

Related posts

Aaj Ka Panchang 11 अप्रैल 2025 : आज का पंचांग से जानें 11 अप्रैल 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Rashifal 28 अगस्त 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

News Desk

Aaj Ka Panchang 18 जनवरी 2025 : आज का पंचांग से जानें 18 जनवरी 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Leave a Comment