News Nation Bharat
अन्यझारखंड

दो गुटों की झड़प में एक गुट के तीन लोग हुए घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो : बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी ग्राउंड के समीप शनिवार की देर शाम को दो गुटों की झड़प में एक गुट के तीन लोग घायल हो गया। जिसमें नोनिया पटटी के सोहर नोनिया के 45 वर्षीय पुत्र सीसीएल कर्मी शंकर दयाल, स्व राम स्वरूप नोनिया के 42 वर्षीय पुत्र सीएमपीडीआई के रामराज नोनिया एवं कृष्ण नोनिया के 40 वर्षीय पुत्र विजय नोनिया शामिल है। घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद पति गुडन नोनिया ने उपचार के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ड़ॉ रुखसाना तबसु ने प्राथमिक उपचार किया।

घटना में शंकर दयाल एवं रामराज नोनिया का सर फट गया है। जबकि विजय नोनिया के शरीर में अंदरूनी में चोट आयी है। घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना के एएसआई एस टुड्डू अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जानते हुए घटना की जानकारी लिया। घटना के संबंध में शंकर दयाल ने बताया कि वे अपने साथी रामराज नोनिया, विजय नोनिया के साथ ढोरी ग्राउंड स्थित तालाब में कॉलोनी के कुछ लोगों के साथ मछली डालने गये थे।  तभी स्थानीय निवासी मनीष नोनिया व सुमित नोनिया अपने कई समर्थकों के साथ पहुंचकर तालाब में मछली डालने से मना कर दिया। जिसे लेकर हल्की बहस शुरू हुआ। जिसके बाद मनीष नोनिया और सुमित नोनिया व अन्य कुछ अज्ञात लोग लाठी डांटा से मारपीट करना शुरू कर दिया। कहा कि पांच नंबर पीपर धौडा व अन्य जगहों में कोयला तस्करी और जुआ अडडा लगाया जाता है। जिस कारण भी आये दिन तस्करों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है।

Related posts

धनबाद जिला में अम्बेडकर, बिरसा मुंडा एवं बिनोद बिहारी महतो के अपमानित होने पर राजेश ठाकुर और संतोष सिंह को तत्काल निलंबित करने की मांग : रत्नेश कुमार

Manisha Kumari

डीवीसी, बीटीपीएस प्रबंधन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर नुक्क्ड़ नाटक एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

News Desk

मंत्री ने किया मैरेज हॉल सह गेस्ट हाउस का उद्घाटन

PRIYA SINGH

Leave a Comment