News Nation Bharat
झारखंडराज्य

लक्ष्मण नायक के प्रयास से भारत सरकार के सौजन्य से 6 दिव्यांगो को मिली स्कूटी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार 

कसमार, पेटरवार : भाजपा नेता सह पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक की अनुशंसा पर भारत सरकार के उपक्रम ओएनजीसी के सीएसआर मद से कसमार, पेटरवार व जरीडीह प्रखंड के 6 दिव्यांगों के बीच चार पहिया स्कूटी वाहन का वितरण किया गया। स्कूटी वितरण कसमार प्रखंड के दांतू में सभा आयोजित कर किया गया। इस दौरान पूर्व जिला बीस सूत्री कमिटी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उक्त सभी दिव्यांगों ने समस्या से अवगत कराते हुए स्कूटी उपलब्ध कराने की मांग की थी, ताकि उन्हें आवागमन में सहूलियत मिल सके। उन्होंने इस समस्या को भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री को अवगत कराया।

इसके बाद ओएनजीसी के अधिकारियों ने उक्त दिव्यांगों को स्कूटी वितरण की सहमति जताई। इस दौरान जरीडीह प्रखंड के भस्की निवासी फागुन मरांडी, अरालडीह निवासी करमा महतो, गांगजोरी निवासी झुनु सिंह, कसमार प्रखंड के चट्टी निवासी भोला नाथ पाल, दांतू निवासी अजय कुमार एवं पेटरवार प्रखंड के चांदो निवासी चंदन कुमार को स्कूटी दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन राजेश पांडेय ने किया। इस दौरान लक्ष्मण नायक ने बताया कि जिन दिव्यांगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें भी जल्द ही स्कूटी वितरण की योजना है। मौके पर डॉ विष्णु प्रकाश, पंसस नागेंद्र नायक, देवेंद्र गुप्ता, मायापुर मुखिया नंदकिशोर मरांडी, चांदो मुखिया राजेंद्र नायक, भस्की मुखिया मंटू राम मरांडी, नारायण साव, प्रताप सिंह, अजय कुमार, ननकू यादव, राहुल सिंह, ज्योति प्रसाद नायक, बबलू दसौंधी, रमेश दसौंधी, ओमकार नायक, नरेश नायक, मोहन कुमार, रौशन दसौंधी, हुलास नायक, प्रमोद नायक, कामेश्वर सिंह, कृष्णा कुमार, राजेश नायक, तालेश्वर नायक, गोविंद सिंह समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

तीमारदारों ने स्वास्थ्य कर्मियों से की अभद्रता, नर्सों ने अस्पताल में काटा हंगामा

News Desk

भगतडीह : बीसीसीएल जल्द से जल्द गोफ भराई कर तार से घेरा बंदी करें : रागिनी सिंह

News Desk

एसपी ने निरीक्षक उप निरीक्षक समेत 104 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, जारी की गयी सूची

Manisha Kumari

Leave a Comment