News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दो अलग अलग जगहों पर पागल सियार के हमले से अधेड़ महिला  व पुरुष घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बछरावां : विकास क्षेत्र के पडीराकला गांव में एक पागल सियार के हमले से एक अधेड़ पुरुष व महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार घायल तेज बहादुर सिंह पुत्र मानधाता सिंह उम्र 55 वर्ष के ऊपर उस समय पागल शियार ने हमला कर दिया, जब वह अपने टयुवेल के कमरे में अपनी मोटर ठीक कर रहे थे, अधेड़ की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तभी मौका पाते ही पागल सियार जंगल की तरफ भाग गया। वही जंगल में भगाने के पश्चात खेतों में घास काट रही अधेड़ महिला गुड्डी पत्नी अमरदीप निवासी पूरा  थाना शिवगढ़ पर पागल सियार हमलावर हो गया और उसने अधेड़ महिला को कई जगह काटकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें पारिवारिक जनों के द्वारा इलाज के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य के बछरावां पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के पश्चात मौजूद चिकित्सक इंद्र भूषण जायसवाल ने घर भेज दिया है, फिलहाल गांव में पागल सियार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related posts

बोकारो कोलियरी के वरिष्ठ ओवरमैन विजय कुमार सिंह को दी गई विदाई

Manisha Kumari

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, साथी घायल

Manisha Kumari

काशीनाथ केवट ने झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरन आयोग का पुनर्गठन करने व कार्यकाल का विस्तार करने की मांग

News Desk

Leave a Comment