News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

इन्दौर के दो विधायक ही पूरा कर पाए अपना व्यक्तिगत टारगेट, बाकी सब रहे फिसड्डी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान

भले ही सदस्यता अभियान में पूरे प्रदेश में अव्वल हो गया हो, लेकिन यहां के दो विधायकों (सिर्फ दो MLA) को छोड़ दिया जाए तो बाकी विधायक अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाए हैं। विधायकों को 15-15 हजार सदस्य बनाने के लिए कहा गया था। महापौर ने जरूर अपना टारगेट पूरा कर लिया है और उससे ऊपर दो हजार सदस्य भी बना लिए हैं। बतादें कि कल की बैठक में सांसद नदारद रहें। वहीं कल हुई बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, सदस्यता अभिायन प्रभारी सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं विधायकों में रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया और मनोज पटेल मौजूद रहे। सांसद शंकर लालवानी और तुलसी सिलावट बैठक में नहीं आए तो मधु वर्मा स्वास्थ्यगत कारणों से अनुपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि इंदौर शहर ने अपने लक्ष्य का 78.35 प्रतिशत प्राप्त कर लिया है। यानि इंदौर में 6 लाख 10 हजार 920 सदस्य बन गए हैं। सर्वाधिक सदस्य एक और दो नंबर विधानसभा में बने हैं। यहां क्रमश: 1 लाख 35 हजार 749 और 1 लाख 36 हजार 255 सदस्य बने हैं। हालांकि विधायकों में रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला व्यक्तिगत रूप से सदस्य बनाने में आगे रहे हैं। बाकी एक नंबर, चार नंबर, पांच नंबर और राऊ विधानसभा के विधायक 15 हजार का टारगेट पूरा करने में पीछे हैं। सभी से कहा है कि वे दशहरे के पहले अपना टारगेट पूरा कर लें। सांसद शंकर लालवानी को भी 25 हजार सदस्य बनाने के लिए कहा गया है तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव को 10 हजार सदस्य बनाना था। महापौर ने जरूर अपने सदस्यों का आंकड़ा पूरा कर लिया है। उन्होंने बैठक में बताया गया कि आज उनके 12 हजार सदस्य पूरे हो जाएंगे। वहीं पार्षदों को 5-5 हजार सदस्य बनाना थे, लेकिन आधे पार्षदों ने अपना टारगेट पूरा नहीं किया है। अब पार्षदों को भी समीक्षा बैठक रखी जाएगी और उनसे आंकड़ें मांगे जाएंगे। आज रविवार होने के कारण अभियान सभी क्षेत्रों में चलाया जाएगा। राऊ विधानसभा में मोघे और भार्गव को उतारा। राऊ विधानसभा टारगेट से काफी पीछे चल रही है। इसका कारण विधायक मधु वर्मा का स्वास्थ्य खराब होना बताया जा रहा है। उनकी अनुपस्थिति में राऊ के कार्यकर्ताओं में भी सदस्यता अभियान को लेकर जोश नजर नहीं आ रहा है। कल राऊ के तीनों मंडल अध्यक्षों को कार्यालय बुलाकर उनसे सदस्यता अभियान में रूचि लेने को कहा है। वहीं आज से कृष्णमुरारी मोघे और महापौर भार्गव राऊ विधानसभा में जाकर सदस्यता अभियान में भिड़ेंगे।

Related posts

किसान की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

News Desk

शाजापुर : ट्रक से बैटरी चोरी कर चोर फरारः शाजापुर में करेड़ी नाका ब्रिज के पास घटना

Manisha Kumari

बेहोशी की हालत में मिला 28 वर्षीय युवक, जीआरपी ने पहुंचाया अस्पताल

News Desk

Leave a Comment