रायबरेली में मामूली सी कहासुनी के बाद बेखौफ दबंगों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी है। घटना से मचे हड़कंप के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को यहां रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास यहां के रहने वाले राहुल पुत्र कमलेश उम्र 22 वर्ष निवासी गांव कुंड़ किसी कार्य से लक्ष्मणपुर की तरफ गया था। तभी रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास संदीप निवासी कुमेदान का पुरवा नाम के युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसको मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिस ने,युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक राहुल की मां ने संदीप समेत तीन अज्ञात लोगों के नामजद तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके फरार हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सा डॉक्टर प्रवीण पाल ने बताया कि जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 22 वर्षीय राहुल को गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाया गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने पहुंचकर शो को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है।