News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ढोरी ग्राउंड के नाम पर रैयतों की जमीन पर कब्जा करना बंद करे : कमलेश महतो

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो ढोरी बस्ती गणेश मन्दिर वार्ड संख्या 18 में खतियानधारी विस्थापित रैयत की बैठक ढोरी ग्राउंड को स्टेडियम बनाने के विरोध में हुई जिसमें ढोरी मौजा के खतियानधारी शामिल हुए। बैठक में ढोरी ग्राउंड को स्टेडियम बनाने पर बेरमो विधायक और सीसीएल प्रबंधन का जमकर विरोध किया गया। खतियानधारी कामलेश महतो और मोहन महतो ने कहा कि जिस जमीन पर बेरमो विधायक डीएमएफटी फंड से बिना रैयतों का एनओसी लिए लगभग 10 करोड़ का शिलान्यास करना यह दर्शाता है कि आज रैयतो की जमीन योजना के नाम पर लूटी जा रही है। कहा कि इससे पूर्व में बेरमो सीओ को आवदेन देकर जबतक ग्राउंड के जमीन का मापी नहीं हो जाता है तबतक रोक लगाने की बात कही गई थी और सीसीएल को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। अगर बिना रैयतों की अनुमति के संवेदक ग्राउंड का काम करती है तो खतियानधारी विस्थापित रैयत आन्दोलन को मजबूर होगा और अगर किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है तो सारा जवाबदेही बेरमो सीओ की होगी।

बैठक में मुख्य रूप से मिथलेश महतो, घनश्याम महतो, महादेव महतो, महरू महतो, जगदीश महतो, लालमोहन महतो, विकाश कुमार महतो, प्रीतम महतो, जागेश्वर महतो, धर्मेंद्र महतो, जुगल महतो, पिंटू महतो, प्रमोद महतो, चितरंजन महतो, टेकलाल महतो, संभू महतो, अघुनु महतो, सोनू कुमार, किशोर महतो, अमृत महतो, महेंद्र महतो, अश्विनी महतो, साइकिल महतो, उर्मिला देवी, लालू महतो आदि रैयत उपस्थित थे।

Related posts

सालों से भटक रहा है फरियादी, लगातार लगा रहा डीएम से न्याय की गुहार

Manisha Kumari

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि कांग्रेस भवन रांची में मनायी गई

News Desk

श्री हनुमान मंडल, रांची का 47वां वार्षिक महोत्सव 23 मार्च को

Manisha Kumari

Leave a Comment