News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार क्षेत्रीय गस्ति दल एवं जारंगडीह गश्ती दल ने संयुक्त रूप से कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

महाप्रबंधक, कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में बोकारो थर्मल थाना के सहयोग से क्षेत्रीय गस्ति दल एवं जारंगडीह गश्ती दल ने संयुक्त रूप से जारंगडीह परियोजना के क्वॉरी कोल स्टॉक तथा जारंगडीह साइडिंग काँटा घर के आस- पास प्रातः लगभग 05:15 बजे कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। छपा में गस्ति दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए। इसके उपरांत लावारिस हालत कोयले से लदा पाँच (5) मोटर साइकिल और पंद्रह (15) साइकल को जब्त कर मौके पर ही क्षतिग्रस्त किया गया, तथा मांसनगर के विपरीत कोयला साइडिंग से सटे रोड किनारे से कोयला चोरों द्वारा जमा किया हुआ लगभग 12 टन कोयला जब्त कर पेलोडेर द्वारा उठा कर सीसीएल ट्रक से लोड कर क्वॉरी कोयला स्टॉक में गिर दिया गया।

छापेमारी में निम्न जवान शामिल थे

  1. शैलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बोकारो थर्मल
  2. अजित कुमार, SI तथा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारीगण
  3. इबरार हुसैन, सुरक्षा प्रभारी, महाप्रबंधक कार्यालय
  4. मंटू सिंह, HSG
  5. जमुना नोनिया, HSG
  6. भुनेश्वर, सुरक्षा प्रहरी
  7. सुरेश राम, सुरक्षा प्रभारी, जारंगडीह कोलियरी
  8. संतोष कुमार बांसफोरे, HSG तथा होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Related posts

बोकारो थर्मल पावर स्टेशन तकनीकी भवन एवं प्लांट कैंटिन के पास साफ सफाई अभियान चलाया गया

News Desk

शहर के होटल ओम क्लार्क इन में लगी आग, मचा हड़कंप, बाल बाल बचे लोग

Manisha Kumari

विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप

PRIYA SINGH

Leave a Comment