News Nation Bharat
झारखंडबिजनेसराज्य

रांची : टाइटेन निसान मे मैग्नाइट फेसलिफ्ट की लांचिंग इंवेट का आयोजन

1733823719771
1733824038161
1733823103740
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

टाइटेन निसान मे मैग्नाइट फेसलिफ्ट की लांचिंग का आयोजन रांची के मेंन रोड में किया गया आज टाइटन निशान ने अपनी निशान के कार मोस्ट पॉपुलर एस यू वी मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया । इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार डी टी ओ रांची कंपनी डायरेक्ट उत्कर्ष सिंघानिया और संचित सिंघानिया एसबीआई रीजनल मैनेजर उपस्थित है मुख्य तत्व द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।

नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट अब और भी स्टाइलिश दिखती है, M-शेप सिग्नेचर लाइट, डायमंड कट 16-इंच एलॉय व्हील्स और 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। यह कुल 13 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें double-tone कलर कॉम्बिनेशन भी शामिल हैं।

पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें आपको 1.0-लीटर B4D नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72PS और 96Nm) और 1.0-लीटर HRAO टर्बो-पेट्रोल इंजन (99PS और 160Nm) मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो नई मैग्नाइट में अराउंड व्यू मॉनिटर, वॉक-अवे लॉक, वायरलेस चार्जर जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, 6 एयरबैग, 360-डिग्री लेदर टच और 336 लीटर का बूट स्पेस इसे एक शानदार SUV बनाते हैं।

रुकिए, रुकिए! इतना ही नहीं, सभी नए फीचर्स के बावजूद, इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹5.94 लाख से है, जो पिछले मॉडल से भी कम है! लेकिन ये ऑफर सिर्फ पहले 10,000 कस्टमर्स के लिए है, तो जल्दी कीजिए!

क्योंकि Nissan का ये है #FestiveDhamaka#

“One car, one world” – Titan Nissan के शोरूम रांची के Main Road के अलावा, Ormanjhi, Hazaribagh और Daltonganj में भी हैं।

Related posts

रायबरेली में होने वाले सावन मेला और कावड़ यात्रा को लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने किया निरीक्षण

News Desk

वीआईपी बाबू की बिटिया ने प्राप्त किया 94.2 प्रतिशत अंक

Manisha Kumari

‘बाल श्रम मुक्त अभ्रक’ कार्यक्रम कई बच्चो को मुक्त कराया गया

News Desk

Leave a Comment