News Nation Bharat
झारखंडराज्य

इनमोसा ने किया एएडीओसीएम (अमलो) के पुराने पीओ को दी विदाई और नए पीओ का किया स्वागत

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम(अमलो) के परियोजना कार्यालय मे इनमोसा के अधिकारियो ने नये पीओ राजीव कुमार का स्वागत शॉल और बुके देकर किया। इस अवसर पर इनमोसा के अधिकारियो पुराने पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी की भावभीनी विदाई दी। इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अघ्यक्ष विजय कुमार सिंह ने पुराने पीओ के कार्य की सराहना की ओर नये परियोजना पदाधिकारी से बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हर तरह का सकारात्मक सहयोग प्रदान करेगा। नये परियोजना पदाधिकारी ने उन सब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबके सहयोग से सुरक्षा नियम का पालन तथा पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उत्खनन कार्य करने का प्रयास करेंगे। पुराने परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी ने इनमोसा के सहयोग की सराहना करते हुए उनके सभी सदस्यो का अभार व्यक्त किया। मौके पर क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह, शाखा अध्यक्ष कमलेश कुमार, शाखा सचिव जयराम सिंह,संगठन सचिव अमरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष शशांक शेखर, उप सचिव प्रमोद कुमार, जयराम सिंह, आनंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मनोहर, श्री राम, जितेंद्र, उदय सिंह, सुमन पांडे, विनोद सिंह, अशोक सरकार, विनय, ऋषिकेश, प्रशांत मंडल, राजकिशोर राजेश रोशन, राजेश पांडे, महेश हसदा, मनोज कुमार, शशि रंजन सिंह, विनोद नोनिया, दीपक, मोहित, लक्ष्मण आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Related posts

पंचायत के सदर-सेक्रेट्री ने हत्यारोपी के पुत्र के अपने गांव में शादी करने पर लगायी रोक

PRIYA SINGH

एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के 50 छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु हुए रवाना

Manisha Kumari

सी.एस.सी बाल विद्यालय जे.पी.एस किड्स प्ले पब्लिक स्कूल गुरुबक्शगंज में मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती

News Desk

Leave a Comment