रिपोर्ट : अविनाश कुमार
दुर्गा पूजा की खरीदारी को बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के बाजारों की रेडिमेड वस्त्र, साड़ी, कपड़ा, जूता चप्पल, श्रृंगार आदि की दुकानों में मंगलवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। फुसरो बाजार के मेन रोड, बैंक मोड़, मेघदूत मार्केट, पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित दुकानों मॉल में ग्राहकों की भीड़ देखा गया। खरीदारों के मार्केट में आने से बाजारों की रौनक लौट गई।

फुसरो बाजार स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार के समीप श्रृंगार वाटिका गिफ्ट कॉर्नर के मालिक शारदा देवी व संचालक संजय बरनवाल ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सभी तरह के श्रृंगार प्रसाधन उपलब्ध है । फिर भी लोग ऑन लाइन से खरीदारी करते हैं। सीसीएल कर्मियो को फिलहाल बोनस नहीं मिला है। बोनस मिलने से दुकान में ग्राहक आयेगे।