News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

आजमगढ़ : गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने के लिए करता था बाइक चोरी, पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफतार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने बाइक लिफ्ट गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन तीनों में जो बताए उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। इन तीनों की उम्र 18-19 साल की है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गर्लफ्रेंड को दशहरा का मेला घूमने और पैसा दिखाने के लिए बाइक चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। मामला कंधरापुर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने बीते दिनों इलाके में हुई 6 बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से 4 चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है, जबकि मोटरसाइकिलों को इन्होंने बेच दिया और उसके पैसे आपस में बांट लिए। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल व सीओ सिटी गौरव शर्मा ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस वार्ता कर कार्रवाई का खुलासा किया।

गर्लफ्रेंड को धुमाने के लिए चोरी की बाइक एसपी सिटी ने बताया कि कंधरापुर थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडे व टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान किशुनदासपुर सर्विस लेन की तरफ से आ रही तीन बाइक पर सवार तीन अभियुक्तों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और सेहदा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से तीनों को पकड़ लिया। पुलिस को इनके पास से एक अवैध असलहा और 4500 रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने जब उनसे बाइक के पेपर मांगे तो वो कागज नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी की बात क़बूल कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपियों के नाम मयंक यादव, रजनीश कुमार और शिवम कुमार है। तीनों ही 18-19 साल की उम्र के हैं और आज़मगढ़ के ही रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए कुछ दिन पहले ही ये बाइक चोरी की है। ये लोग अब तक छह बाइक चोरी कर चुके हैं जिनमें से दो बाइक इन्होंने बेच दी है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

Harda Factory Blast : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी घटनास्थल पहुंचे

Manisha Kumari

रायबरेली : सफ़ाईकर्मी की मनमानी व दबंगई के आगे अधिकारी भी हुए नतमस्तक

News Desk

रायबरेली : एम्स में एक ही पहिए के व्हील चेयर पर होता है मरीज का आवागमन, वीडियो वायरल

Manisha Kumari

Leave a Comment