झारखंड प्रांत युवा मंच के 9 दिन 9 कन्या कार्यक्रम के अंतर्गत रांची समर्पण शाखा द्वारा बच्चों को फायर लेस कुकिंग सिखाया गया, ताकि बच्चों को जब उनके बड़े घर में मौजूद नहीं होते हैं, तो उन्हें कुछ हेल्दी खाने की आदत बनी रहे। यह कार्य आर. बी. स्प्रिंगडल किशोर गंज में किया गया।
इस फायर लेस कुकिंग में बच्चों को सैंडविच बनाना सिखाया गया। ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। इस कार्यक्रम में काफी बच्चों ने अपनी भागीदारी दी और इस फायर लेस कुकिंग से बहुत कुछ सीखा। इस कार्य में सयोजिका कोमल पोद्दार और प्रभारी रेखा रायका, दिशा जैन का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम मे अध्यक्ष विनिता सिंघानिया, शुभा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल,पायल जैन, कविता जालान उपस्थित रही।