रिपोर्ट : अविनाश कुमार
फुसरो पुराना बीडीओ औफिस ढोरी में भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी (कां) कांशीराम जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शामिल भीम आर्मी बोकारो जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास आज़ाद समाज पार्टी बेरमो विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी मंजूर आलम ने संयुक्त रूप से कांशीराम जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्होंने सोते हुए क़ौम को जगाया एवं शोषित पीड़ित समाज को एक कर चार बार यूपी जैसे बड़े प्रदेश में सरकार बनवाऐ। इन्ही के नक्शे कदम पर आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद जी चल रहे हैं और दबे कुचले शोषित पीड़ित समाज की आवाज़ सांसद से लेकर सड़क तक लड़ रहे हैं।
आनें वाले समय में बेरमो विधानसभा चुनाव मजबूती से आज़ाद समाज पार्टी लड़ेंगी एवं सभी भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी के सभी सम्मानित क्रांतिकारी पदाधिकारियों गांव-गांव जाकर अपने पार्टी और प्रत्यासी के पक्ष चुनाव देने की अपील करें और माननीय सांसद चन्द्रशेखर आजाद जी का दौरा बेरमो विधानसभा में होगा हरी झंडी मिल चुका है। मौके पर फुसरो नगर कमेटी अध्यक्ष नकुल रविदास, बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, अशोक भुईयां, राजेश राम, रविकुमार, फ़ौजी खान, शैलेश घासी, किशोरी,राज नायक , सतेन्द्र राम, प्रकार तुरी आदि लोग मौजूद थें।