News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मोहन कुमार

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है, तो वहीं विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी। पार्टी 30 से 35 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। शनिवार को रांची के बरियातू स्थित टीएमसी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष फिल्मोन टोप्पो और प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर घोषणा करते हुए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इनमें राजमहल से मोहम्मद जाकिर हुसैन, पाकुड़ से असराफुल शेख, बोरियो से विपिन किस्कू, धनबाद से मो. मोख्तार अहमद, लोहरदगा से उर्मिला देवी, नाला से मोख्तार शेख और बहरागोड़ा से कुलविंदर सिंह के नाम शामिल है। वहीं इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष फिल्मोन टोप्पो और प्रदेश पदाधिकारियों ने कार्यालय में उपस्थित राजमहल से टीएमसी प्रत्याशी मोहम्मद जाकिर हुसैन और पाकुड़ के प्रत्याशी असराफुल शेख को माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष फिल्मोन टोप्पो ने कहा कि झारखंड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में ग्रास रूट पर हमारी पार्टी कार्य कर चुकी है।

पार्टी 30 से 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के पहली सूची की घोषणा कर रहे है आने वाले दिन में जल्द ही अन्य विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा भी करेंगे। इस अवसर पर टीएमसी नेता दयानन्द सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे।

Related posts

गिरिडीह : चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्वेदन, पांच गिरफ्तार

News Desk

केंद्रीय खान बचाव प्रतियोगिता 2024 : कथारा क्षेत्र की टीम ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

News Desk

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा रायबरेली द्वारा श्री मती रामदुलारी तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

News Desk

Leave a Comment