News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

गोरखपुर : मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की चाकू से मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपियों को एसओजी व राजघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

खजनी थाना क्षेत्र के डोमारघाट निवासी 15 वर्षीय अंकुर निषाद पुत्र महेंद्र निषाद विजयदशमी का मेला देखने के लिए गोरखपुर आया हुआ था कि बीती रात को पुरानी रंजिश में मनबढ़ युवकों ने चाकू से गोंदकर कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी राजघाट थाना प्रभारी नित्यानंद पांडे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसओजी टीम और राजघाट पुलिस आरोपियों की तलाश में देर रात तक दबिश देती रही आखिरकार पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास निषाद, विशाल निषाद, प्रदीप कुमार, जितेंद्र निषाद और सुग्रीव निषाद के रूप में हुई है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू को भी बरामद कर लिया है। पांचो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया।

सूत्रों की माने तो मुख्य आरोपी और मृतक के बीच है 6 माह पहले विवाद हुआ था जिसको लेकर मुख्य आरोपी ने ऑनलाइन चाकू भी मंगवाया था और अपने साथियों के साथ मिलकर 12 अक्टूबर की रात विजयदशमी के दिन घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पिछे भेजने की बाद राहत की सांस ली, गिरफ्तार करने वाली टीम में राजघाट थाना प्रभारी नित्यानंद पांडेय, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संतोष सिंह उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, उपनिरीक्षक राज मंगल सिंह, हेड कांस्टेबल राम इकबाल राव, अरुण खरवार, अरुण यादव, कांस्टेबल अर्जुन शर्मा, रवि शंकर पटेल शामिल रहे।

Related posts

कोयला कर्मचारियों ने राजनीति से प्रेरित देशव्यापी हड़ताल को किया विफल

Manisha Kumari

बछरावां थानाध्यक्ष व प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

नाले पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर की शिकायत, कार्यवाही की मांग

News Desk

Leave a Comment