भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सीनियर डीईएन-टू से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मामले में गिरफ्तार अधिकारी के करीबी ठेकेदार ने भी बयान दर्ज कराया।
भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सीनियर डीईएन-टू सत्यम कुमार सिंह पटेल के मामले में सीबीआई लखनऊ की टीम ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के दो कर्मचारियों को लखनऊ बुलाकर पूछताछ की है। दोनों कर्मचारियों को जांच में सहयोग करने की हिदायत देकर छोड़ा गया है। उधर, निलंबित सीनियर डीईएन-टू के चहेता देवरिया के ठेकेदार ने भी अपना बयान लखनऊ सीबीआई दफ्तर में दर्ज कराया है।
सीबीआई लखनऊ की टीम ने चार करोड़ के टेंडर में दो लाख घूस मांगने के आरोप में सीनियर डीईएन टू सत्यम कुमार सिंह पटेल को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से एक अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। इंजीनियर के फ्लैट और चुनार स्थित आवास पर भी सीबीआई ने छानबीन की थी। इसमें कई कंपनियों और फर्म के कागजात बरामद हुए थे।
30 ठेकेदारों के बिल लटके
सीनियर डीईएन-टू पर कार्रवाई के बाद से 30 ठेकेदारों का बिल लटक गए हैं। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों की ओर से भुगतान कराने में हीलाहवाली की जा रही है। त्योहारी सीजन में बिल पास नहीं होने से ठेकेदार परेशान हैं।