News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

विंध्याचल धाम में पहुँचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के डीएनए में ही हिंदू विरोधी है

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मिर्जापुर जिले में पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं यही कहता हूं कि भारत का जब बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ । मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि जो कह रहे हैं रुट पर क्यों गए? उसका परमिशन था कि नहीं था? कहा कि अखिलेश यादव के डीएनए में ही हिंदू विरोधी है। क्योंकि उनके पिताजी ने कार सेवकों पर गोली चलवाई थी । कहा कि जब बंटवारा ही हुआ हिंदू और मुसलमान पर हुआ। कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि पूरी मुस्लिम पापुलेशन पाकिस्तान चली जाय और पाकिस्तान से हिंदू भारत आ जाए। बाबा साहब की बात को नेहरू ने नहीं माना ।

अखिलेश यादव कहते हैं कि रुट तय हुआ कि नहीं, क्या इसी दिन के लिए बंटवारा हुआ था कि मुझे किस रुट पर जानी है या नहीं । मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन के लिए अब रूट तय करके जाएंगे । कहा कि पूछना हैं तो पूछो मुसलमान से जिस नालायक ने हमारे गोपाल को गोलियों से भून डाला । आपकी जुबान, राहुल गांधी की जुबान बंद हो जाएगी। क्योंकि आपको मुसलमान का वोट चाहिए। इसलिए आपको हिंदू मुसलमान दिख रहा है ।

Related posts

ईमानदारी पूर्वक से लोगों का काम करे अधिकारी : लंबोदर महतो

News Desk

गोन्दूडीह ओपी क्षेत्र में गुप्ता एंड तस्कर के अवैध कोयला डिपो का संचालन

Manisha Kumari

ग्राम प्रधान, व ग्राम पंचायत अधिकारी के प्रयास से पीने के लिए शुद्ध शीतल जल की हुई व्यवस्था

News Desk

Leave a Comment