News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम ग्रिड योजना का महापौर ने भूमि पूजन कर किया कार्यों का शुभारम्भ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

वाराणसी नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्टस्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (सी0एम0 ग्रिड योजना) का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया। वाराणसी नगर निगम द्वारा इस योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में कुल 6 सड़कों को चिन्हित किया गया है, जिनकी कुल लागत रु- 4784.53 लाख की है, जिनमें तिलक जी मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ, कुल 610 मीटर, जिनकी कुल लागत रु0 1226 लाख है, गोलघर चौराहा से एल0टी0 कालेज, कुल 241 मीटर, कुल लागत रु0 433.53 लाख, घंटी मिल से सिगरा थाना, 250 मीटर, लागत रु0 548 लाख, सिगरा चौराहा से औरंगाबाद, 1100 मीटी, कुल लागत रु0 1315 लाख, सुन्दरपुर मुख्य मार्ग से मुंशी पार्क वाया चेरियल हास्पिटल, 470 मीटर, कुल लागत रु0 654 लाख तथा रविदास गेट से ट्रामा सेन्टर, कुल 545 मीटर, लागत रु0 698 लाख की है। इस योजना के अन्तर्गत बनने वाले सड़कों में भूमिगत केबल लाइन, बिजली के तार, पानी की पाइप सहित कई सुविधाओं को भूमिगत डाला जायेगा, भूमिगत नाली का निर्माण किया जायेगा, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, सड़कों के उपरी सर्फेश अन्तराष्ट्रीय स्तर का होगा, सड़कों के किनारे वृक्षारोपण इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव : झारखंड में 13 नवंबर व 20 नवंबर और महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होंगे मतदान, नतीजे 23 नवंबर को आएंगे

इन सुविधाओं को प्रदान करने के बाद सड़कों पर बार-बार रोड कटिंग नही करना होगा। सड़कों पर कार्य प्रारम्भ होने के बाद 18 माह के भीतर में कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। इन सड़कों के निर्माण में सबसे महत्पवूर्ण यह है कि सड़कों को बनाते समय 7 प्रतिशत प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग किया जायेगा।

Related posts

महिला दिवस के अवसर पर सीoसी0एल० दरभंगा हाउस में कार्यक्रम का आयोजन

Manisha Kumari

बरकट्ठा : परिवर्तन यात्रा जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़

News Desk

पड़ोसी पर बेटे को घर से बाहर बुलाकर हत्या किए जाने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment