News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 16 अक्टूबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेष राशि
आज का दिन शांति से व्यतीत होगा. आज समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरी में आधिकार बढ़ सकते हैं. भाग्य का साथ मिलेगा. मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे. जिस भी काम को करने की ठानेंगे, उसे हानि-लाभ की परवाह किए बिना पूरा करके छोड़ेंगे. कार्य क्षेत्र पर दूसरे की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी और बहस हो सकती है.

वृषभ राशि
आज विरोधी परास्त होंगे, फिर भी विवाद हो सकता है. शारीरिक कष्ट होना संभव है. परिवार में तालमेल बना रहेगा. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. अपनी या परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. दवाओं पर खर्च बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेगा. नए कार्य को शुरू करने विचार को टालना पड़ सकता है. सरकारी कार्यों में धन खर्च होने से आर्थिक चिंता रहेगी, पर दोपहर के आसपास धन की आमद होने से दैनिक कार्य चलते रहेंगे.

मिथुन राशि
आज का दिन शुभ रहेगा. आज धार्मिक यात्रा के योग हैं. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. भाग्योन्नति की उम्मीद बन रही है. नौकरी पेशा जातकों को मेहनत का फल मिलेगा. सम्मान में वृद्धि के साथ आय के मार्ग खुलेंगे. बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है. खर्च अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहेगी.

कर्क राशि
आज का दिन मिश्रित रहेगा. आज किसी भी अनैतिक कार्य से खुद को दूर रखने का प्रयास करें, तभी सम्मान बना रहेगा. महात्त्वकांक्षाओं की पूर्ति में अड़चन आने से हताश हो सकते हैं. फिर भी भले-बुरे का विवेक रहने से मानसिक रूप से परेशान नहीं होंगे. कार्य क्षेत्र पर अधिकारी और सहकर्मी सहयोग करेंगे. निश्चित समय से पहले कार्य पूर्ण कर घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे.

सिंह राशि
आज धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. सेहत को नजरअंदाज न करें. पेट संबंधी शिकायत रहने और अन्य कष्टों के कारण शरीर शिथिल रहेगा. मन के अनुसार कार्य नहीं होंगे. कार्यों में विलम्ब के कारण परेशानियां होंगी. आस पास का वातावरण भी विरोधाभासी रहने से मन में वैराग्य उत्पन्न होगा. अध्यात्म के प्रति अधिक रुचि दिखाएंगे.

कन्या राशि
आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. कार्यों की असफलता या किसी महत्त्वपूर्ण अनुबंध के निरस्त होने से चिड़चिड़ापन आ सकता है. वाणी का रूखापन कार्य क्षेत्र और घर का वातावरण बिगाड़ेगा. विवेक से कार्य करें. दोपहर बाद किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सहयोग मिलने की संभावना है. धन की बर्बादी के प्रबल योग हैं. इसका भी ध्यान रखें. स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

तुला राशि
आज हर काम में सावधानी रखने की सलाह है. जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण धन के साथ सम्मान की भी हानि हो सकती है. कार्य क्षेत्र पर अप्रिय घटनाओं के कारण दुविधा की स्थिति बनेगी. किसी पारिवारिक सदस्य के गलत आचरण से मन दुखी रहेगा. मन में गलत विचार की भरमार रहने से सेहत पर बुरा असर पड़ेगा. सिर या अन्य शारीरिक अंगों के निष्क्रिय होने का अनुभव होंगे. धैर्य से समय बिताएं.

वृश्चिक राशि
आज हठी प्रवृति रहने से व्यापार में हानि हो सकती है और प्रियजनों से दूरी बढ़ सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. नौकरों के व्यवहार से परेशानी हो सकती है. दोपहर बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगेगी. बुरी संगति से बचें.

धनु राशि
आज धन की कमी रहने पर भी खुश रहेंगे. परिजनों से भावनात्मक सम्बन्ध रहने से मन को शान्ति मिलेगी. लेकिन आज प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मानहानि हो सकती है. किसी मांगलिक आयोजन में जाने के कारण अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा. लेकिन आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा. स्त्री पक्ष से विशेष निकटता रहेगी.

मकर राशि
आज का दिन पहला पहर सुख-शांति से बिताएंगे. मित्र और प्रियजनों के साथ भविष्य की योजनाओं पर खुल कर विचार करेंगे. लेकिन दोपहर के समय स्थिति एकदम उलट हो जाएगी. किसी मनोकामना के अपूर्ण रहने से ठेस पहुंचेगी. इससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा. आज स्वभाव में ज्यादा खुलापन न रखें. मन का भेद अन्य को देने से हानि हो सकती है. परिजनों से लाभ होने की संभावना है.

कुंभ राशि
प्रतिकूल फल मिलने से कुंभ राशि के मन में नकारात्मकता रहेगी. कार्य को करने से पहले हार मान लेने से सफलता की उम्मीद भी अल्प रहेगी. आज किसी व्यक्ति का न चाहते हुए भी सहयोग या कोई अप्रिय कार्य करना पड़ेगा. परिवार में आपसी मतभेद रहने से तालमेल नहीं बैठा पाएंगे. धन के कारण मनोदशा में विकृत आ सकती है. सेहत पर ध्यान दें.

मीन राशि
आज परिस्थितियां अनुकूल रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे. लेकिन अज्ञान या गलत सलाह के कारण लाभ होना संदिग्ध रहेगा. बहुप्रतीक्षित अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा. धन लाभ रुक-रुककर होता रहेगा. घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी. इसपर अधिक खर्च भी रहेगा. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे.

Related posts

Rashifal 07 अगस्त 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

News Desk

Aaj Ka Panchang 05 नवंबर 2024 : आज का पंचांग से जानें 05 नवंबर 2024 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Aaj Ka Panchang 06 सितंबर 2024 : आज का पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

News Desk

Leave a Comment