डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम के विचारों को व्यक्त करने वाले बच्चों को जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने उपहार देकर सम्मानित किया
सतांव, रायबरेली स्वामी विवेकानंद पब्लिक हाई सेकेंड्री स्कूल दहियापुर रवला ग्राम पंचायत में बीते मंगलवार को अपराह्न 1 बने महामहिम डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की 93 वीं जयंती के अवसर पर उनकी सोच और विचार धारा को नयी पीढ़ी को अवगत कराने हेतु गोष्ठी का आयेजन किया गया । जिसमे दहियापुर ग्राम पंचायत के रवला गांव मे लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हुये उनके विचारों को सुना।
इस समारोह एवं गोष्ठी के आयोजन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम के चित्र पर आये हुये मुख्य अतिथियो की उपस्थिति मेंआयोजक सत्तेश गौतम के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके द्वरा किये गये असाधारण कार्यों को याद किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विमल किशोर साबरा ने डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद हाई सेकेंड्री स्कूल दहियापुर ग्राम पंचायत रवला के बच्चों से कहा डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम सिर्फ एक वैज्ञानिक नहीं बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत और महान शिक्षक थे। उन्होंने हमें सिखाया कि किसी भी परिस्थिति में यदि अपने-सपने को पाने की ठान ली जाए, तो उसे पूरा किया जा सकता है। उनके विचार आज भी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम की अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के विकास में भूमिका, साथ ही 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण के दौरान उनके साहसिक नेतृत्व की चर्चा की गई। यह परीक्षण भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाने में मील का पत्थर साबित हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरचंदपुर के विधायक राहुल लोधी ने कहा डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम के विचार और उपलब्धियां हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी। जिलाध्यक्ष ने स्कूल प्रबन्धक के सामने जिन बच्चों ने ए.पी.जे अब्दुल कलाम के विचारों को व्युक्त किया उनको जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने उपकार देकर सम्मानित किया तथा मुख्य पशु जिला चिकित्सक अधिकारी डॉ.अनिल को समाज सेवी रहमान ने डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम की फोटो देकर सम्मानित किया। इस मौके विशिष्ट अतिथि विमल किशोर सबरा, अंजू यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, रहीश भाई समाज सेवी, पिंटू यादव समाज सेवी, रहमान समाजसेवी, इबरार समाज सेवक, शिव बहादुर लोधी पूर्व ग्राम प्रधान लोहड़ा, राम किशन लोधी पूर्व ग्राम प्रधान डोमापुर, सुरेश भारतीय जिलाध्यक्ष, महेश लोधी सामाजिक चिंतक, अरुण यादव, राजीव गौतम, फुर्शत सिंह समाज सेवक, विद्यालय प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, हरीश रावत समाज सेवक, सत्येश गौतम समाजसेवी एवं विद्यालय का समस्त स्टॉप समेत कई साधकों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर बच्चों को विस्तार से डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम के बारे में जानकारी दी।