रिपोर्ट : मोहन कुमार /उज्जवल कुमार
आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के राजनीतिक सशक्तिकरण एवं समुचित चुनाव में भागीदारी के संबंध में रांची के लालपुर स्थित एक स्थानीय होटल में वैश्य महापरिवार झारखंड द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहां केंद्रीय अध्यक्ष आनंद कोठारी ने कहा कि राज्य में 60 उपजातियों को मिलाकर वैश्य समुदाय की आबादी 40 प्रतिशत से अधिक है। राज्य में सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में हमारा प्रभाव है। इस आधार पर हमने भाजपा को सुझाव दिया है कि 22 विधानसभा सीटों पर हमारे उम्मीदवार काफी सशक्त है। अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है और अवसर प्रदान करती है, तो निश्चित रूप से झारखंड में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में वैश्य समुदाय का सर्वाधिक योगदान रहा है। हमें उम्मीद है भाजपा हमारी मांग को गंभीरता पूर्वक लेगी।