रायबरेली शहर की संकरी और भीड़भाड़ वाली गलियों में अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ियां ना पहुंच पाने के कारण समय रहते आग पर काबू पाने में दिक्कत हुआ करती थी। लेकिन अब अग्निशमन विभाग के पास दो पहिया व छोटी गाड़ियां मिल गई हैं जिससे अब संकरी व भीड़भाड़ वाली गलियों में भी फायरकर्मी समय रहते आसानी से पहुंच पाएंगे और आग फैलने से पहले ही कंट्रोल में किया जा सकेगा। रायबरेली अग्निशमन विभाग में दोपहिया व एक छोटी चार पहिया व्हीकल आए हैं, जिससे विभाग को भविष्य में अनेक लाभ होने वाले हैं।
इन गाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए जिला मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग मुख्यालय की तरफ से जिले में तीन दो पहिया व एक छोटी वे भेजी गई है। दोपहिया वाहन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पीछे की तरफ दो 25-25 लीटर की कैपेसिटी वाली पानी की टंकी लगी है, साथ ही आगे एक आग बुझाने वाला फोग सिलेंडर भी लगा है, साथ ही इस वाहन में एक मोटर पंप लगी है, जो कि घरों में उपलब्ध समरसेबल के पानी को प्रयोग में लाकर आग पर काबू पा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि एक छोटी वेन भी विभाग की तरफ से आई है। जिसमें 800 लीटर पानी की क्षमता वाला पानी टैंक है, साथ ही इसमें 50 लीटर वाला फागिंग टैंक भी लगा है। दोपहिया व चार पहिया छोटी वेन के आ जाने से भीड़भाड़ वाले इलाके में लगी शुरुआती आग की हमारी गाड़ी समय रहते मौके पर पहुंच जाएगी और आग पर काबू पाया जा सकेगा।
सुनील कुमार सिंह ने आगामी दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक अभियान चल रहा है। जितने भी आतिशबाजी बनाने का काम करने वाले लोग हैं पुलिस टीम, प्रशासन, फायर सर्विस की टीम अनवरत उनको अग्निशमन यंत्रों व उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं। बच्चों, महिलाओं व दिव्यांग लोगों द्वारा जो अग्निशमन संबंधी सावधानी व संपूर्ण पालन हेतु विशेष अभियान दिवाली तक चलाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य की अग्नि रहित दीपावली इस बार मनाई जा सके। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 6 फायर स्टेशन है। जिसमें 9 बड़ी फायर टेंडर हैं और तीन छोटी गाड़ियां हैं।