News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बेंगाबाद : बाइक सवार एक व्यक्ति पर अपराधी द्वारा हमला बोल कर की गई छिनतई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

खुरचूटा गंगटी मोड के समीप गुरुवार को दोपहर में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा एक बाइक सवार व्यक्ति को रोक दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा और उसके पास से घड़ी मोबाइल एवं सोने का चैन पर्स सहित छीन लिया गया । बताया गया कि चकाई के तरफ से मँझने बजनिया के निवासी रणजीत सिंह बाइक से चकाई के रास्ते खुरचूटा अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इस बीच गंगटी मोड में अपराधी ताक लगाकर बैठे हुए थे। उनके साथ अचानक तीन चार लोग मारपीट करने लगे उसके बाद सोने की चैन के अलावे उनके पास जो भी सामान था वो छिन लिया गया। अपराधी द्वारा उन्हें कुछ भी नहीं करने का नसीहत देते हुए कहा कि यदि कुछ करते हो तो अब बाइक भी छीन लेंगे और मार कर फेंक देंगे। उनलोगों के चंगुल से किसी तरह निकल कर उन्होंने बेंगाबाद थाना में लिखित आवेदन देकर अपराधी को खोज निकालने की गुहार लगाई है, पुलिस को आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Related posts

के बी कॉलेज बेरमो में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया

News Desk

करगली फिल्टर प्लांट से मिलेगा साफ-स्वच्छ पानी, दो दशक बाद पानी टंकी की हो रही है सफाई

News Desk

19 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा काज़वां में भव्य चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment