News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मतदाता जागरूकता हेतु इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह में एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झारखंड विधानसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मतदाता जागरूकता हेतु इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह में एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। बैडमिंटन टूर्नामेंट में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण/अधिकारी/कर्मी/खिलाड़ी, प्रेस के बंधु आदि शामिल हुए। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना है, साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। उपायुक्त ने कहा कि खेल को पूरा आनंद के साथ खेले और इसी सकारात्मक ऊर्जा के साथ लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें और बढ़ चढ़ कर योगदान दें।

Related posts

बेरमो : चोरों ने दो दुकानों में चोरी का किया प्रयास

News Desk

भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर डबल इंजन सरकार की योजनाएं जनता को बताएं : अजय जामवाल

Manisha Kumari

ढोरी जीएम से चिकित्सकों की टीम ने सुरक्षा की मांग और कल हुये दुर्व्यवहार की बात से अवगत कराया

Manisha Kumari

Leave a Comment