रायबरेली में किसानों की समस्याओं व उनकी मांगों को लेकर किसान कल्याण संगठन और अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों पदाधिकारी ने धरना प्रदर्शन किया है और डीएम को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 3:00 बजे सुबह 10:00 बजे से धरने पर बैठे, किसान कल्याण संगठन के अध्यक्ष सदाशिव पांडे ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर विकास भवन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। हमारी मांगे हैं कि जनपद की सभी साधन सहकारी समितियां में डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए तथा साधन सहकारी समिति नसीराबाद की बंद समिति को अतिसीघ्र चालू कराया जाए मऊ रजबहा की नाले व नालियों की अतिक्रमण को हटाया जाए, विकासखंड महाराजगंज स्थित राजकीय नलकूप तत्काल बनवाया जाए, नकली खाद विक्रेता अंशु राजपूत दयालपुर चौराहा बिरनावा के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई, जिस पर तत्काल कार्रवाई कराई जाए वही ऊंचाहार रायबरेली में चारागाह की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाया जाए।