News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : जिले की बेटी सुप्रिया का जेआरएफ में हुआ चयन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कहते हैं कि सफलता अगर पानी हो तो वह भी आपके साथ-साथ चलती है। सफलता को पाने के लिए जिस तरह से निरंतर संघर्ष कर इस मुकाम तक पहुंची सुप्रिया ने जिले का नाम रोशन कर दिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के भरतपुरम रतापुर निवासी सुप्रिया यादव ने दर्शनशास्त्र से यूजीसी जेआरएफ परीक्षा में 99.90 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर चयन प्राप्त किया है । सुप्रिया की स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय रायबरेली, स्नातक व परास्नातक की शिक्षा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से सम्पन हुई।

इनके परिवार में पिता अजेंद्र सिंह कृषि विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी है व माँ सरला यादव गृहणी हैं । बड़े भाई वरुणेंद्र सिंह व भाभी शिल्पी सिंह यादव बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं छोटे भाई अरुणेंद्र सिंह एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं । सुप्रिया अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता पिता, परिवार व अपने गुरु जनों को देती हैं । सुप्रिया के चयन से शुभचिन्तकों में ख़ुशी की लहर है ।

Related posts

रेलवे स्टेशन का ADG रेलवे प्रकाश डी ने थाना जीआरपी व आरपीएफ का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

प्रदीप व गौरव की फिल्म ‘सन्देह’ 1 मार्च को हुई रिलीज, एक्टरों ने दिखाया दम खम

Manisha Kumari

चार पहिया वाहन तूफान जीप चुराने वाले शातिर चोर को, पुलिस थाना भँवरकुआं इंदौर ने कुक्षी जिला धार से लिया गिरफ्त में

Manisha Kumari

Leave a Comment