News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दबंगों ने बोलेरो सवार वोडाफोन के कर्मचारियों को लाठी डंडों से पीटा वीडियो वायरल

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में चोरों की दहशत आम लोगो पर भारी पड़ने लगी है। देर रात ग्रामीणों ने चोर समझकर वोडाफोन के सीनियर फाइबर टेक्नीशियन की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही तीन लोगों की लाठी डंडों से जमकर की पिटाई कर दी। टेक्नीशियन की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। जहां शुक्रवार की रातः समय करीब 11 बजे वोडाफोन में सीनियर फाइबर टेक्नीशियन नितिन यादव अपने तीन सहयोगी कर्मचारी के साथ बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे। तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास लाठी डंडों से लैस 4 से 5 दबंग युवकों ने उन्हें रोक लिया जब तक वह कुछ समझ पाते हैं। जब तक सभी उनके ऊपर टूट पड़े और लाठी डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही कर्मचारियों पर हमला कर दिया। दबंगों के हमले में टेक्नीशियन की जहां गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वही कंपनी के चारों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये। दबंगों की पिटाई और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एम्स मुंशीगंज में भर्ती कराया है। वहीं घायल कर्मचारी नितिन यादव ने पांच लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी जिसपर पुलिस से मुकदमा दर्ज लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन घटना में स्थानीय लोगों की माने तो चौकी इंचार्ज को सूचना दिया गया। लेकिन चौकी इंचार्ज करुणा शंकर तिवारी मौके पर नहीं पहुंचे आए दिन हो रही वारदातों पर चौकी इंचार्ज का मनमानी रवैया लोगों व राहगीरों पर भारी पड़ रहा है। थानाध्यक्ष भदोखर दयानंद तिवारी ने बताया कि अराजकता फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।

Related posts

महाशिवरात्रि पर्व नही बजेगा डीजे, पुलिस व प्रशासन ने लोगों के साथ बैठक कर दी जानकारी

Manisha Kumari

रांची : शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे मुख्य मुद्दों को लेकर मैप्स ग्लोबल फाउंडेशन का गठन

News Desk

मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

PRIYA SINGH

Leave a Comment