News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

Lucknow : बहराइच दंगा पीड़ितों से मिलने जा रहे जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बहराइच दंगा पीड़ितों से मिलने जा रहे जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया। संबंधित मामले को लेकर जमीयत उलमा-ए- हिंद ने प्रेसनोट जारी करके जानकारी दिया । मिली जनाकरी के अनुसार डेलिगेशन में संगठन के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी और मौलाना गयूर कासमी शामिल थे। जारी किये गए प्रेस नोट में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल बहराइच के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहा था । प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके संगठन की ओर से पीड़ितों को सहायता प्रदान किया जाता।

लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रतिनिधी मंडल को आगे बढ़ने से रोक दिया और बहराइच जाने की अनुमति नहीं दी गई। बताया गया कि जमीयत का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से बहराइच के लिए रवाना हुआ था। इस दौरे का उद्देश्य बहराइच के प्रभावित लोगों से मिलना, उनकी स्थिति की जानकारी लेना और उनकी हर संभव मदद करना था। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने हमेशा देश में शांति, भाईचारे और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का काम किया है, और बिना किसी धार्मिक भेदभाव के हर प्रकार के पीड़ितों कि सहायता करते हैं।

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने डिलीगेशन को रोके जाने का विरोध किया। संगठन ने कहा कि पुलिस- प्रशान आखिर पीड़ितों की मदद के लिए जा रहे प्रतिनिधिमंडल को क्यों रोक रहा है। जमीयत उलमा-ए-हिंद यह मांग करती है कि प्रतिनिधिमंडल को तुरंत रिहा किया जाए और उन्हें अपना कार्य पूरा करने की अनुमति दी जाए।

Related posts

चास नगर निगम सभागार में उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन

Manisha Kumari

दुर्गा मंडप ढलाई का शुभारंभ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव ने नारियल फोड़ कर की

News Desk

आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किए गए कॉविड-19 कर्मचारियों को निकाले जाने पर DM को सौपा मांगपत्र

News Desk

Leave a Comment