रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
गांडेय विधायक और झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने टुंडी से किया चुनावी शंखनाद जिसके तहत आज टुंडी विधानसभा में कई सभाएं किए। बराकर पूल के पास सैकड़ों कार्यकर्ता ने कल्पना सोरेन का किया स्वागत तत्पश्चात निश्चित कार्यक्रम के तहत सभाएं की गई। जिसमें टुंडी दुर्गाडीह में शहीदों के बेदी पर श्रद्धांजलि दिए और भीड़ को सम्बोधित करते हुए सरकार के उपलब्धियां गिनाई उन्होंने अपने भाषण में मईया सम्मान और बिजली बिल माफी पर हर सभा में बात रखी और झामुमो के पक्ष में मत देने की लोगो से की अपील सभाओं में मुख्य रुप से मथुरा प्रसाद महतो सहित झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद।

जिसमें से पूर्वी टुंडी में झामुमो नेता अजीत मिश्रा प्रखंड अध्यक्ष गिरिलाल, उपाध्यक्ष दिनेश रजक आदी सभाओं के माध्यम से कल्पना सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाए कई आरोप। सभाओं में उमड़ी जनसैलाब हजारों की संख्या में जुटे समर्थक वहीं सभाओं में मीडिया के सवालों से बचते नजर आए कल्पना सोरेन।